दोस्तों आज के युग में लोग बहुत ज्यादा सताए हुए हैं उनकी हौसला अफजाही के लिए और सकारात्मक सोच बनाने के लिए दो लाइने पेश करता हूँ👍💐
तू पैदा हुआ है कुछ तो कर गुजर,
तू इस दुनिया का है कुछ तो कर गुजर,
तुझे कोई कुछ नहीं बोलेगा कुछ तो कर गुजर,
तू कर पर कुछ गलत़ ना कर,
तू कुछ तो कर,दूसरों की जिंदगी बदलकर,
कुछ तो कर गुजर,कुछ तो कर गुजर,कुछ तो कर गुजर
….आदिल हुसैन